विश्व तम्बाकू निषेध दिवस से लेकर अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस तक तम्बाकू निषेध गतिविधियां होंगी आयोजित
सवाई माधोपुर:- प्रतिवर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीम “Protecting Children from Tobacco Industry Interference” निर्धारित की गई है। शुक्रवार को जिले भर के तम्बाकू निषेध जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने जिला मुख्यालय पर जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मुख्य बाजारों से होती हुई आमजन को जागरुक करते हुए विसर्जित हुई। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. अनिल जैमिनी, चिकित्सा विभाग के कार्मिक व नर्सिंग छात्र मौजूद रहे। सीएमएचओ कार्यालय में सभी को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलवाई गयी।
वहीं जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों, कॉलेजों, नर्सिंग कॉलेजों में स्टाफ व मरीजों को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलवाई गयी। स्काउट गाइड में रैली व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निजी नर्सिंग कॉलेजों के द्वारा भी रैली का आयोजन किया गया। विभाग के प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर तम्बाकू का सेवन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए चालान काटे गए।
आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां:-
सीएमएचओ ने बताया कि इस वर्ष आयुष्मान आरोग्य मंदिर तक विभिन्न तम्बाकू नियंत्रण गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के स्तर पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून तक प्रतिदिन आमजन की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए तम्बाकू निषेध की शपथ का आयोजन किया जाएगा। प्राधिकृत अधिकारियों के द्वारा सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 के अंतर्गत प्रतिदिन चालान एवं सीजर की कार्यवाही की जाएगी।
Tobacco Free Educational Institution (ToFEI) के अनुसार समस्त शिक्षण संस्थानों के द्वारा गाइडलाइन में निर्धारित इंडिकेटर्स की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। साथ ही मैराथन, साइकिल रैली, प्रभातफेरी इत्यादि जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। माई जीओवी पोर्टल पर https://pledge-mygov-in/no&