शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनी कैडेट्स के द्वारा कैडेट्स द्वारा गुरूवार को एक दिवसीय सैन्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओपी शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय खेल मैदान पर आयोजित शिविर के प्रातःकालीन सत्र में कैडेट्स को ध्यान, योग व प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया। 14 राजस्थान बटालियन एनसीसी कोटा के पीआई इस्टंªक्टर सूबेदार कैलाश कुमार ने कैडेट्स को ड्रिल, मार्च पास्ट, वेपन टेªनिंग, फील्ड क्राफ्ट व मेप रीडींग के बारे मे बताया।
शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में एनसीसी कैडेट्स द्वारा जागरूक मतदाता की लोकतंत्र में भूमिका विषय पर प्रश्नोत्तरी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। निर्वाचन विभाग द्वारा चलाये जा रहे। सरगम सप्ताह के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स द्वारा मतदान जागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर लक्ष्मीकान्त कटारा व महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ओ पी शर्मा ने कैडेट्स को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। कैडेट्स द्वारा बेनर, तख्तीयों पर मतदान जागरूकता के स्लोगन लिखकर हम्मीर सर्किल, बजरिया, कलेक्ट्री व टोंक रोड़ पर मैराथन दौड़ के माध्यम से लोगों को मतदान जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सवाई माधोपुर कटारा ने कैडेट्स को मतदान जागरूकता हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयंसेवक के रूप प्रचार-प्रसार करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर छात्र एनसीसी अण्डर आॅफिसर उपेन्द्र प्रजापत, दीनदयाल गुर्जर, राजकुमार मीना व चैतन्य सिंहल ने भी विचार व्यक्त किये।