जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक जिला सवाई माधोपुर ने महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए जन जागरुकता अभियान का आगाज किया। जिसमें गोपाल सिंह कानावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर, कपिल शर्मा उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी सवाई माधोपुर, महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीकारी शामिल हुए।
इस अभियान में स्कूलों व कॉलेजों में अध्ययनरत 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर एवं किशोरियों को पाॅक्सो अधिनियम, स्कूलों के स्टाॅफ द्वारा भी ऑनलाईन पाॅक्सो अधिनियम व महिला अपराधों में सजा के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। जिसमें सी.एल.जी. सदस्यों, जन प्रतिनिधियों व ग्राम रक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। झूठे मुकदमें दर्ज कराने वालों के खिलाफ धारा 182/211 ता.हि. में सजा के बारे में जानकारी दी जाएगी व माननीय न्यायालय में इस्तगासा पेश कर सजा दिलवाई जाएगी। जिला कलेक्टर के निर्देशानुुसार जमीन संबंधी विवादों का स्थाई समाधान कराया जाएगा।