राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान की अनुपालना में स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल खंडार में सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट तापस सोनी की अध्यक्षता में पैनल अधिवक्ता हरी लाल बैरवा द्वारा पीड़ितों को मुआवजा के कार्यान्वयन योजना 2011, किशोर न्याय प्रणाली और बाल अधिकारों के संरक्षण में सुधार के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पैनल अधिवक्ता हरि लाल बैरवा ने पीड़ितों के कल्याण के लिए पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करते हुए इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया एवं बालकों के अधिकारों के संबंध में भी विशेष जानकारी प्रदान की। साथ ही लोक अदालत मध्यस्थता कार्यक्रम, विधिक सहायता, बाल विवाह रोकथाम सहित कई अन्य जानकारियां भी दी। इस मौके पर शिविर में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक, समस्त स्टाफ और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।