चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा कोरोना जागरूकता रथ आज मंगलवार को वजीरपुर, खंडीप, पिलोदा, उदेई खुर्द और छान पहुंचा तथा दर्जनों स्थानों पर लोगों को कोरोना से बचाव एवं सतर्कता के लिए जागरूक किया। इस जागरूकता रथ में ऑडियो और वीडियो संचालन सिस्टम लगा हुआ है जिसके माध्यम से जिंगल, शाॅर्ट फिल्मों का प्रसारण कर आमजन को 2 गज दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर न थुंकने के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जागरूकता सामग्री का वितरण भी किया गया। बुधवार को जागरूकता रथ जिला मुख्यालय पर लोगों को जागरूक कर गुरूवार को से फिर ग्रामीण क्षेत्र का रूख करेगा। कृषि विस्तार के सवाई माधोपुर उप निदेशक कार्यालय में मंगलवार को कोरोना जागरूकता सामग्री का वितरण कृषि पर्यवेक्षकों को किया गया जो फील्ड में किसानों को जागरूक करेंगे। उप निदेशक पीएल मीणा ने बताया कि अभियान में किसानों, श्रमिकों, खाद-बीज विक्रेता को सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाया जाएगा।