एड्स दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। विनोद शर्मा हैल्थ मैनेजर ने बताया कि इस अवसर पर संस्था के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एड्स रोगियों के प्रति भेदभाव नही रखने एवं समाज को एड्स की जानकारी के बारे में जागरूक करने एवं अपने आस-पास जो भी एड्स मरीज एवं सामान्य व्यक्तियों को बचाव हेतु समझाना एवं एड्स रोगियों के प्रति अछूत की भावना नही रखने सम्बन्धी शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में शहर की विनोबा कच्ची बस्ती अतिसंवेदनशील क्षेत्र में शहरी स्वास्थ्य मिशन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के अन्तर्गत अधिकारियों एवं आशा सहयोगिनी उशा झा द्वारा विश्व एड्स दिवस के दौरान निरोध, एवं परिवार कल्याण की सामग्री वितरित की गई एवं कच्ची बस्ती में एड्स के लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया गया।
डाॅ. संदीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने एचआईवी के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला उन्होने बताया कि उचित खान-पान एवं नियमित दिनचर्या से ताजे फल एवं ताजी सब्जियां खाने से एवं नियमित आसन प्रणायाम करने से सभी रोग ठीक होते है एवं एचआईवी एड्स की चिकित्सा में भी इससे बहुत लाभ होता है।