राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार तापस सोनी के द्वारा राॅयल चिल्ड्रन स्कूल खण्डार में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया।
विधिक जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाचार्य खेमराज मथुरिया मय स्कूल स्टाॅफ, पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा, पैरालीगल वाॅलेन्टियर सुश्री बीना मिश्रा व हरिप्रसाद गुर्जर उपस्थित थे। तापस सोनी अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खण्डार द्वारा उपस्थित बच्चों को एड्स दिवस के बारे में जानकारी प्रदान की तथा साथ ही उपस्थित बच्चों को बताया कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से 1 दिसम्बर को हर साल मनाया जाता है तथा एड्स किन वजह से होता है व उसके लक्षण व बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित बच्चों शिक्षा का अधिकार व प्ली बार्गेनिंग के संबंध जानकारी प्रदान की तथा पोक्सो एक्ट के बारे में भी बताया साथ ही प्लास्टिक पाॅलिथीन से होने वाले दुष्परिणामों के बारें में भी अवगत कराया।