केंद्रीय संचार ब्यूरो सवाई माधोपुर क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से खानपुर ग्राम पंचायत में 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी और विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण विषय पर प्रदर्शनी के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों और ग्रामीणों को केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
ब्यूरो के नेमीचंद मीणा ने विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिला विद्यापीठ मैनपुरा के प्रोफेसर पीयूष शर्मा ने चंद्रमा पर प्रक्षेपित किए गए चंद्रयान-3, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया सहित इंटरनेट के माध्यम से आए बदलाव के बारे में जानकारी दी।
आकाशवाणी संवाददाता सतीश वर्मा ने नारी शक्ति को समर्पित स्वच्छ भारत, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना सहित महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी विद्यालय के अध्यापक अंकुश मंगल ने भारत सरकार की ओर से लागू की गई नई शिक्षा नीति के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रम, कौशल निपुणता कैरियर निर्माण और रोजगार के संदर्भ में जानकारी दी। वार्ड पंच कंचन देवी ने भी महिला सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस दौरान विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर मौखिक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ब्यूरो की ओर से पुरस्कृत किया गया। इससे पूर्व कल जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिलाओं की मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं पुरुषों के लिए फिट इंडिया और स्वस्थ भारत के अंतर्गत पुश अप प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूली विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश दिया।