माथुर वैश्य युवा मंडल राजस्थान के तत्वाधान में 29 जुलाई 2018 को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर को लेकर स्कूली बालक बालिकाओं द्वारा रैली का आयोजन किया। मंडल के कार्यकर्ताओं और स्कूली बालकों ने नारे लगाते हुए कस्बे के लोगों को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। रैली को माथुर वैश्य युवा मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनभारी मथुरिया ने हरी झंडी दिखाकर श्रीजी मंदिर से रवाना किया।
माथुर वैश्य समाज व कस्बे के लोगों ने मंडल के कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की तथा आपस में एक दूसरे को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।
मंडल की ओर से 29 जुलाई को पूरे भारत में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
रैली कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची जहां बालकों को अल्पाहार दिया गया तथा रक्तदान के महत्व पर जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। इस मौके पर राजस्थान मंडल अध्यक्ष माथुर वैश्य समाज बनवारी मथुरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। हमें हर संभव दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए यह पुनीत कार्य करना चाहिए। इस मौके पर मंडल के कई कार्यकर्ता थे।
कस्बे में विशाल रक्तदान के तहत फकीरचंद की बगीची पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल व कई गणमान्य लोग उपस्थित होंगे।