सवाई माधोपुर चाइल्डलाइन टीम एवं बाल अधिकारिता विभाग तथा मर्सी ओपन शेल्टर होम के संयुक्त तत्वाधान में चाइल्डलाइन से दोस्ती एवं बाल अधिकार सप्ताह के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान शारदा बाल निकेतन स्कूल के सभी बच्चे हाथों में बाल विवाह मुक्त एवं बाल श्रम नहीं करवाने के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर रैली में शामिल हुए।
रैली के दौरान चाइल्डलाइन टीम द्वारा ढोल बजवाकर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया गया। शारदा बाल निकेतन स्कूल परिसर ठीगला से शुरू हुई रैली जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग, जिला न्यायालय, कलेक्ट्रेट के सामने से होते हुए वापस विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली को बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया। चाइल्डलाइन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद चौहान ने बताया कि चाइल्डलाइन से दोस्ती एवं बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है, आज दूसरे दिन रैली निकालकर आमजन को बाल विवाह एवं बाल श्रम नहीं करवाने का संदेश दिया गया है।
आगामी दिनों में इसी तरह विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। रैली के बाद सभी छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया गया।