मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर डाॅ. तेजराम मीना के निर्देशों की पालना में डाॅ. श्रीवल्लभ गौतम एवं नरेन्द्र गुप्ता आयुर्वेद कम्पाण्डर को उनके मूल विभाग आयुर्वेदिक विभाग में कार्यमुक्त किया गया। इस अवसर पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की ओर से कोरोना वाॅरियर्स को डाॅ. सन्दीप शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पब्लिक एवं हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा द्वारा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु संस्थान की ओर से आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के अुनसार संस्थान पर काढ़ा तैयार कर कोरोना वाॅरियर्स की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु सभी सरकारी व निजी कार्यालयों के समस्त अधिकारी व कर्मचारी को काढ़ा पिलाने का कार्यक्रम वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डाॅ. श्रीवल्लभ गौतम के दिशा-निर्देश में सभी विभागों में काढ़ा पिलाया गया था एवं आयुर्वेदिक कम्पाउण्डर नरेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा संस्थान की टीम के साथ घर-घर का सर्वे करने में इनकी सेवाएं महत्वपूर्ण एवं अनूकरणीय रहीं है।
इस दौरान संस्थान के लेब टैक्नीशियन हरसहाय जगरिया, मेल नर्स-ाा, अरविन्द कुमार गुप्ता, सोनप्रकाश गुप्ता, बुद्धिप्रकाश बैरवा एवं समस्त स्टाॅफ उपस्थित रहे।