क्वारंटाइन सेन्टर्स में रह रहे व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए आयुर्वेद विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु विभिन्न जड़ी बूटियों से निर्मित आयुर्वेदिक क्वाथ पिलाया गया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ. इन्द्रमोहन शर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से वर्तमान में जिला मुख्यालय पर स्थित 8 क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे 175 व्यक्तियों को आयुर्वेद विभाग की चार टीमों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दोनों समय काढ़े का सेवन करवाया गया। सवाई माधोपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के साथ चैक पोस्टों, कार्यालयों में अब तक आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर द्वारा लगभग 5000 हजार सूखे आयुर्वेदिक क्वाथ के पेकेट्स का वितरण किया जा चुका है। वहीं काढ़ा बनाकर लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पिलाया गया है। आम जनता को कोरोना महामारी में अपनी स्वयं की देखभाल एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु जागरूक भी किया गया है।