आजादी गौरव यात्रा के छठे दिन ग्राम पंचायत मैनपुरा से रवाना हो कर संतोष कुमार स्वामी जिलाध्यक्ष सेवादल व आसिब खलीफा के नेतृत्व मे सवाईमाधोपुर पहुंची। इस दौरान सेवादल के श्वेत सैनिकों का सूरवाल मोड़ पर उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा ने स्वागत किया और उनका हौसला बढ़ाया। इसी प्रकार करमोदा मोड़ पर युवा बोर्ड के सदस्य ने श्वेत सैनिक का स्वागत किया, साथ ही पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मनीष जैन ने भी करमोदा पहुंच कर स्वागत किया।
चकचैनपूरा में पंचायत समिति सदस्य नोमान राज व शांतिलाल मीणा ने भी स्वागत किया। इसी क्रम में पुलिस लाइन पर जिला प्रमुख सवाई माधोपुर ने सुदामा डिग्गी प्रसाद मीणा ने श्वेत सैनिकों का स्वागत किया। हम्मीर सर्किल पर सुरेश पारखी ने भी यात्रा का स्वागत किया।
आजादी गौरव यात्रा मे गुरुवचन वाल्मीकि जिला कम्यनिकेशन प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत जड़ावता, शिव प्रकाद कंवरिया सवाई माधोपुर ब्लॉक अध्यक्ष, सियाराम मीणा, सवाई माधोपुर ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष, शिवराज सैनी ब्लॉक अध्यक्ष शहर गंगापुर सिटी प्रदेश सचिव सलमान रंगरेज, मनोज कुमार रेगर, अंसार अली, गोविन्द मोनू शर्मा, सत्यप्रकाश खेरदा, राजेश राजोरा, जाकिर शाह, हरिप्रसाद मीणा, रूप सिंह मीणा बामनवास, शाहीन अंसारी, लक्ष्मण मीणा सहित सेवादल के साथी साथ रहे। इस दौरान देवपाल मीणा प्रधान मलारना डूंगर आशीष टटवाल, धर्मराज साकड़ा, रफीक पूर्व पार्षद, धर्म सिंह बाबूजी अध्यक्ष मीणा सेवा संस्थान, टीकाराम मीणा पूर्व जिला परिषद सदस्य, रामभजन मीणा कांग्रेस नेता, दशरथ मीणा जिलाध्यक्ष राजीव गांधी पंचायती राज, प्यारसिंह गुर्जर, वसीम सेलु, देशराज सैनी, पंकज जैन, डेनी जस्टाना, राकेश महू, कुदुस खान आदि कांग्रेस कार्यकर्ता सवाई माधोपुर में यात्रा में शामिल रहे। 15 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे जीनापुर खण्डार में यात्रा का समापन किया जायेगा।
समापन समारोह मे प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव, पूर्व सांसद नमोनारायण मीणा, खण्डार विधायक अशोक बैरवा, गंगापुर विधायक रामकेश मीणा, बामनवास विधायक इंदिरा मीणा, जिला प्रभारी सचिव देशराज मीणा, जिला प्रमुख सुदामा डिग्गी प्रसाद मीणा, उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, देवपाल मीणा प्रधान, मलारना डूंगर, निरमा मीणा प्रधान सवाई माधोपुर व शिवचरण बैरवा जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर अतिथि होंगे। आजादी गौरव यात्रा का समापन ध्वज बंधन, राष्ट्रगीत व राष्ट्र गान के साथ किया जायेगा।