देश भर में आजादी के 75 वर्ष होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस कड़ी में यश फाउंडेशन द्वारा संचालित पुलकित स्पेशल स्कूल एवं एमआर होम में स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा के तहत बौद्धिक दिव्यांग बच्चों और संस्था के समस्त स्टाफ के द्वारा अपने घर पर एवं प्रत्येक घर पर तिरंगा के लिए प्रेरित किया। संस्था निदेशक सीमा अरोड़ा ने बताया कि संस्था द्वारा सभी स्टाफ को तिरंगा दिया गया और समस्त स्टाफ को अपने घर पर तिरंगा फहराने एवं दूसरों को प्रेरित करने के लिए भी संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर बौद्धिक दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिनमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम हनुमान, द्वितीय सोयल, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम चिंटू, द्वितीय पूजा और एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम दीपांशु और द्वितीय रिया रहे। स्पेशल एजुकेटर काशीराम ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर बृजराज, शांतिलाल, विकास, नितेश, दीपक और सीमा एवं अन्य सभी स्टाफ मौजूद रहे।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार