कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा 8 अगस्त को आयोजित होने वाली बी.ए. एवं बी.एससी. बीएड की परीक्षा के लिए शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर द्वारा बैठक व्यवस्था निर्धारित की गई है।
प्राचार्य ने बताया कि 8 अगस्त को सायंकालीन पारी 3 बजे से 6 बजे तक आयोजित होने वाली बी.ए. बी.एड. तृतीय की हिन्दी प्रथम 535383 से 535822 तक (107 छात्र/छात्राएं), इंग्लिश प्रथम 535381 से 535756 तक (32 छात्र/छात्राएं), संस्कृत प्रथम 535484 से 535799 तक (8 छात्र/छात्राएं), उर्दु प्रथम 535454 से 535816 तक (9 छात्र/छात्राएं), भूगोल प्रथम 535391 से 538818 तक (94 छात्र/छात्राएं), सामाजिक विज्ञान प्रथम 535397 से 535820 तक (39 छात्र/छात्राएं), इतिहास प्रथम 535419 से 535817 तक (31 छात्र/छात्राएं), नागरिक शास्त्र प्रथम 535405 (1 छात्र/छात्राएं), अर्थशास्त्र प्रथम 535638 (1 छात्र/छात्राएं), ड्राविंग एण्ड पेन्टिंग प्रथम की 535815 (1 छात्र/छात्राएं) के लिए परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या महाविद्यालय सवाई माधोपुर रहेगा।
इसी प्रकार बी.एस.सी. बी.एड. तृतीय गणित प्रथम 546441 से 546789 तक (98 छात्र/छात्राएं), भौतिक विज्ञान प्रथम 546444 से 546782 तक (21 छात्र/छात्राएं), रसायन विज्ञान प्रथम 546473 से 546714 तक (11 छात्र/छात्राएं), जीव विज्ञान प्रथम 546442 से 546781 तक (68 छात्र/छात्राएं), सामान्य विज्ञान प्रथम 546456 से 546778 तक (36 छात्र/छात्राएं), बी.एस.सी. बी.एड. चतुर्थ भौतिक विज्ञान प्रथम 549153 से 54915़9 तक (2 छात्र/छात्राएं) के लिए परीक्षा केन्द्र शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर (उत्तरी परिसर) झूले के पास रहेगा।
वहीं बी.ए. बी.एड. प्रथम जेन्डर स्कूल एण्ड सोसायटी प्रथम 509091 से 509436 तक (300 छात्र/छात्राएं) के लिए परीक्षा केन्द्र रणथंभौर नर्सिंग काॅलेज रोडवेज डिपों के पास सवाई माधोपुर में रहेगा। इसके अतिरिक्त शेष परीक्षार्थी शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय, सवाई माधोपुर के (दक्षिण परिसर) में परीक्षा देंगे।