बाबा साहब की 133वीं जयंती के अवसर पर अंबेडकर कॉलोनी खेरदा से, सीटी शहर से सैकड़ों की संख्या में बाबा साहब की रैली में बाबा साहब के अनुयायी शामिल हुए। रैली का आयोजन जय भीम मिशन के जिलाध्यक्ष रामचरण बौद्ध के नेतृत्व में किया। इस अवसर पर रैली अम्बेडकर कॉलोनी से होती हुई खेरदा टोंक रोड़, बाल मंदिर कॉलोनी, सिविल लाइन होती हुई अंबेडकर सर्किल पर पहुंची। अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई। कैलाश सिसोदिया, विनोद बैरवा ने भारतीय संविधान की उद्देशिका वितरित कर रैली को रवाना किया गया।
रैली का मार्ग में कही फूल बरसाकर स्वागत किया गया, कही शरबत एवं ठण्डा जल पिलाकर रैली का शानदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर हमारी बेटियों में बहुत उत्सुकता देखने को मिली। सभी बेटियों को भारतीय संविधान की उद्द्शिका वितरित कर बाबा साहब के प्रति कर्त्ज्ञता प्रकट की ओर उनके विचारो को आत्मसात कर जीवन में आगे बढने की प्रतिज्ञा लेकर लोकतांत्रिक भारत को खुबसूरत बनाने का संकल्प लिया। रैली में मिशन से जुड़े रामधन बैरवा, दामोदर बैरवा, सीताराम वर्मा, रायसिंह बैरवा, राजेन्द्र बैरवा, अम्रत लाल बैरवा सैकड़ों युवा, महिलाएं शामिल थे।