बागीदौरा विधायक ट्रैप मामला, विधायक समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में किया पेश
जयपुर: बागीदौरा विधायक ट्रैप मामला, विधायक समेत चारों आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, कोर्ट ने विधायक जय कृष्ण पटेल और चचेरे भाई विक्की को भेजा जेल, दोनों आरोपी जसवंत और जगराम दो दिन एसीबी के रि*मांड पर, अब एसीबी जसवंत और जगराम से करेगी पूछताछ।