पुलिस ने इन मामलों में 7 लोगों को दबोचा
सवाई माधोपुर: बहरावंडा कलां थाना पुलिस ने एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ सुमेर सिंह ने की कार्रवाई, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 7 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने अभियान के तहत 5 और दर्ज मुकदमें में 2 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने अभियान के तहत असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी मोहनलाल पुत्र भूरया, हरिकिशन पुत्र भूरया, रामलाल पुत्र भूरया समस्त निवासियान पीलाडाण्डा, बी. कलां को ग्राम पीलाडाण्डा से व हेमन्त पुत्र रामचरण निवासी मौरोज और गिर्राज पुत्र हरदेव निवासी पीलाडाण्डा बहरावण्डा कलां को किया गिर*फ्तार, इसी प्रकार दर्ज मुकदमे में रुपचन्द पुत्र ग्यारसा और कमलेश पुत्र ग्यारसा निवासी गोविन्दपुरा बी. कलां को उसके मकान से लाकर प्रकरण काबिल जमानत होने पर जमानत भरकर रुक्शत किया गया।