जिले में बजरी माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हो गये हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बजरी माफिया ने एक पुलिसकर्मी को मारने का प्रयास किया है।
जानकारी के अनुसार जिले के मलारना डूंगर क्षेत्र के भूखा रोड़ पर थाना क्षेत्र की पुलिस द्वारा बीती रात नाकाबंदी कर अवैध बजरी के वाहनों को जब्त करने की कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान वहाँ से गुजर रही बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रोली को जब पुलिसकर्मी कैलाश मीणा ने रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें पुलिसकर्मी कैलाश मीणा गम्भीर घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी का जिला सामान्य चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक समीर सिंह ने भी जिला चिकित्सालय पहुंचकर घायल पुलिसकर्मी की कुशलक्षेम ली। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।