सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड के बागड़ोली कस्बे की चरागाह भूमि में खनन विभाग द्वारा जब्त किए बजरी स्टॉक की नीलामी होने के बाद ठेकेदार द्वारा कागजों की आड़ में बजरी का खेल चल रहा है। जिससे बजरी माफिया दिनभर ट्रैक्टर ट्रालियों से बनास नदी के पेटे में जेसीबी लोडर से खाई खोदकर खनन चल रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली से परिवहन कर स्टॉक पर धड़ल्ले से बजरी डाली जा रही है। जिससे वाहनों कि आवाजाही से ग्रामीण बेहद परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार सरपंच व ग्रामीणों द्वारा खनिज विभाग और पुलिस विभाग को अवगत करवाया गया था, इसके बावजूद भी अवैध बजरी स्टॉक पर कार्यवाही नहीं हो रही है। सूचना पर रविवार दोपहर को तहसीलदार कमल पचौरी और हल्का पटवारी दिनेश मीणा ने मौका निरीक्षण किया। इस दौरान बजरी का नया स्टॉक पाया गया लेकिन उसे भी पुराना स्टॉक बताया गया।
सरंपच गंभीर मल गुर्जर ने बताया कि नीलाम स्टॉक की आड़ में ट्रक ड्राइवरों को राॅयल्टी पर्ची थमा देते हैं जिससे वे आसानी से निकल जाते हैं। ये लोग नीलाम की गई बजरी कि तुलना में दो-तीन गुना से ज्यादा बजरी का खनन कर लेते हैं।
अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर सरपंच गंभीर मल ने ग्रामीणों की सहमति से स्टॉक रास्ते को जेसीबी से काटकर अवरूद्ध करवा दिया।