उम्मीदों के बजट पर बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार
उम्मीदों के बजट पर बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार, 3 वर्षों में बामनवास क्षेत्र को मिली कई सौगातें, ऐसे में समर्थकों के साथ सीएम को धन्यवाद देने पहुंची इंदिरा मीना, बामनवास और बौंली को घोषित किया गया नगरपालिका, बरनाला एवं बौंली को तहसील में किया गया क्रमोन्नत, विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सड़कें सहित हाइवे भी हुए स्वीकृत, बौंली में एसीजेएम कोर्ट सहित कई उपलब्धियों पर क्षेत्रवासीयों में हर्ष का माहौल, विधायक इंदिरा मीना ने सीएम अशोक गहलोत को क्षेत्र की जनता की ओर से दिया धन्यवाद।