अप*राध में तब्दील हो रही युवाओं में स्मै*क की लत
सवाई माधोपुर: अप*राध में तब्दील हो रही युवाओं में स्मै*क की लत, बामनवास के एक खेत में अचेत अवस्था में मिला एक व्यक्ति, गंगापुर सिटी अस्पताल में किया गया मृ*त घोषित, श*व को लाया गया बामनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परिजनों ने साथी राकेश के विरुद्ध दर्ज करवाया ह*त्या का मामला, प्रथम दृष्टया स्मै*क के ओवरडोज को माना जा रहा मौ*त का कारण, पुलिस ने ह*त्या का मामला दर्ज कर जांच की शुरू।