अप*हरण का इनामी आरोपी एक साल बाद गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: बामनवास थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने अप*हरण के मामले में एक साल से फ*रार 5 हजार रुपए के इनामी आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र मीना पुत्र तेजराम मीना निवासी खूबपुरा कुण्डगांव जिला करौली को किया गिर*फ्तार, एसपी कार्यालय द्वारा घोषित किया गया था 5 हजार का इनाम, करौली डीएसटी के सहयोग से बामनवास थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई।