बामनवास थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए अरुण शर्मा पुत्र अशोक शर्मा निवासी बामनवास, ठण्डीलाल पुत्र रामस्वरुप निवासी रामपुरा बामनवास, साहूकार पुत्र गोपी निवासी सीतापुरा बामनवास, सत्तार उर्फ पप्पू पुत्र जुम्मा खां निवासी पिपलाई बामनवास एवं लोकू राम पुत्र रमेश चन्द निवासी पिपलाई बामनवास को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने जुआ राशि 8 हजार 60 रुपए भी जब्त किए है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला द्वारा बताया गया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चन्द व पुलिस उपाधीक्षक वृत बामनवास तेज कुमार पाठक के निकट सुपरवीजन एवं बामनवास थानाधिकारी मनीष शर्मा के निर्देशानुसार वीरसिंह सहायक उप निरीक्षक व अब्दुल खालिक सहायक उप निरीक्षक द्वारा लोकल व स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ताश के पत्तों पर रुपये – पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलने पर दो अलग – अलग मामलों में 5 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 8060 रुपये जुआ राशि जब्त कर प्रकरण दर्ज किये गये।