तेज बरसात के चलते बनास नदी उफान पर, दर्जनों गांवों का संपर्क कटा
तेज बरसात के चलते बनास नदी उफान पर, शिवाड़ क्षेत्र के 25 गांवों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क, हालांकि चौथ का बरवाड़ा उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा पहुंचे मौके पर, रपट पर बह रहा है ढाई फीट से अधिक पानी, दोनों ओर से आवागमन कराया पूरी तरह बंद, पानी की आवक को देखते हुए प्रशासन हुआ अलर्ट