बैंक मैनेजर को 10 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
जिले के चौथ का बरवाड़ा में सांय 4 बजे करीब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सवाई माधोपुर की टीम ने भैरू लाल मीणा के नेतृत्व में एसबीआई बैंक में छापा मारकर प्रबंधक हरकेश मीणा को 10 हजार रूपये की घूस लेते गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार बैंक प्रबंधक ने यह राशि पावाडेरा के रामबाबू से एक कृषि ऋण की एवज में लिया था। टीम ने आरोपित शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे शुक्रवार को विशेष न्यायालय भरतपुर में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को ही सुबह एक विद्यालय के कार्यक्रम में अतिथि रहे बैंक प्रबंधक मीणा ने विद्यालय के बच्चों को ईमानदारी और भ्रष्टाचार नहीं करने की शपथ भी दिलाई थी।
यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि पूर्व में चौथ का बरवाड़ा में तहसीलदार समेत चार जनों को एक साथ पकड़ा गया था। इसके बाद थाने में एएसआई तथा इसके बाद उपजिला कलक्टर कार्यालय के एक लिपिक को भी पकड़ा गया था। जिससे सरकारी कर्मचारियों में बरवाड़ा आने में खौफ रहता है।