बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर क्षेत्र द्वारा 115वां स्थापना दिवस हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया गया। बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबन्धक रामावतार पालीवाल ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आया है। बैंक ने केवल बैंकिंग को ही अपनी प्राथमिकता नहीं माना है बल्कि प्रत्येक वर्ग, प्रत्येक व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाओं की सुगम पहुंच एवं उन्हें बैंकिंग सेवाएं सरलता से प्रदान करने हेतु सार्थक प्रयास किया है।
मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से पुरस्कृत कर उन्हें आगे बढ़ने का संबल प्रदान किया है। स्थापना दिवस का शुभारंभ प्रातः 6.30 बजे सवाई माधोपुर सिटी शाखा से खेरदा मानटाउन शाखा तक विविध जन चेतना संदेशों सहित बाइक रैली के साथ हुआ।
सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत राधाकृष्णन गौशाला में गायों को चारा खिलाकर, राजकीय चिकित्सालय के मरीजों को फल वितरण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तर सीढ़ी, सवाई माधोपुर सिटी को वाटर कूलर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहू नगर विद्यालय में आलमारी भेंट की गई। शाम को सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा सेवानिवृत स्टाफ सदस्यों का स्वागत किया गया।
क्षेत्रीय प्रमुख पालीवाल ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा आमजन के जीवन को बेहतर बनाने, योग्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे सहयोग करने, मध्यम वर्ग के स्वयं के घर के सपने को साकार करने, पूरे परिवार को एकजुटता का अनुभव कराने एवं आवागमन को सुलभ बनाने हेतु कार ऋण आदि अत्यंत कम ब्याज दरों पर आसानी से उपलब्ध कराता है। इस अवसर पर उप क्षेत्रीय प्रमुख मोअज्जम मसूद, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्योपाल मीना एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।