कोरोना महामारी के संकट के बीच में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय कोटा ने सवाई माधोपुर जिले की सभी शाखाओं में थर्मल स्क्रीनिंग थर्मामीटर मशीन उपलब्ध करवाई है।
अग्रणी जिला प्रबन्धक सी.एम. बैरवा ने बताया कि कोविड-19 की जांच की प्रथम प्रक्रिया थर्मल स्क्रीनिंग ही है।
जिससे बैंक स्टाफ शाखा में आने वाले ग्राहकों की थर्मल स्क्रीनिंग कर खुद को एवं सभी ग्राहकों को सुरक्षित रख सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में 31 मशीन बैंक ऑफ बड़ौदा की समस्त शाखाओं में वितरित की गई है। सहायक जिला अग्रणी प्रबन्धक मोहित सिंह सिसोदिया ने अपने कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर इस कार्यक्रम की शुरूआत की।