जिले के बैंक कर्मी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन (यूएफबीयू) के तत्वावधान में देशव्यापी हड़ताल पर रहे।
संगठन के जिला प्रभारी राजकुमार मीणा वरि.शाखा प्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि इस दौरान कर्मचारियों ने स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया शाखा मानटाउन के सामने विरोध व धरना प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि बैंक कर्मी मुख्य रूप से 2017 वेतन समझौते को लागू करने, नई पेंशन स्कीम को सुधारने, काॅरपोरेट एनपीए का दबाव बैंक कर्मियों पर कम करने, काम का समय तय करने, पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू करने की मांग कर रहे हैं।
मीना ने बताया कि इस हड़ताल से जिले में करीब 350 करोड़ का बैंकिंग व्यवसाय प्रभावित होगा।
धरना प्रदर्शन के दौरान अनुराग बोहरा, राकेश मीमरोठ, करण प्रताप सिंह, ऋषिराज मीणा, अमर सिंह मीणा, एस.एल. मीणा, प्रकाश चौबे, दीनदयाल शर्मा सहित सभी बैंको के कर्मचारी मौजूद रहे।