जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक आज सोमवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने बैंकिंग अधिकारियों से कहा कि पात्र लोगों को बैंक द्वारा सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए बैंककर्मी समर्पित भाव से समन्वय के साथ कार्य करें।उन्होंने वार्षिक साख योजना की प्रथम तिमाही की समीक्षा की, जिसमें अर्जित की गई उपलब्धि की समीक्षा गई। उन्होंने कुल कृषि ऋण, लघु और ग्रामीण कुटीर उद्योग के लिए दिए गए ऋण की प्रगति समीक्षा की। बैठक में सरकारी योजनाओं की योजनावार और बैंकवार प्रगति की समीक्षा की गई। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के लक्ष्यों की प्राप्ति के संबंध में बैंकवार समीक्षा की।
उन्होंने एसएचजी गठन, बैंक लिंकेज एवं बैंक द्वारा ऋण पत्रावलियों के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित बैंक अधिकारियों को बकाया पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने बैंको के ऋण जमा अनुपात, प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र, प्रत्यक्ष कृषि ऋण, कमजोर वर्ग को ऋण की प्रगति समीक्षा की। इसी प्रकार वार्षिक साख योजना में कुल कृषि ऋण एवं लघु व ग्रामीण कुटीर उद्योग के लिए ऋण की उपलब्धि को देखा।