भारतीय डाक विभाग की ओर से सवाई माधोपुर मंडल के तहत इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह मानटाउन क्लब में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर पी.सी. पवन उपस्थित थे।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आपका बैंक, आपके द्वार डाक विभाग की शानदार पहल है, इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। आपका बैंक, आपके द्वार पहुंच कर लोगों को बैंकिंग की सुविधा प्रदान करेगा। मुख्य अतिथि ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आपको घर बैठे बैंकिंग सुविधा देगा। इससे मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान एवं अन्य कई कार्य भी हो सकेंगे। यह बैंक ग्रामीण क्षेत्र के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।
शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश जैन ने इसे महिलाओं की घरेलू बचत, लघु व्यवसायियो के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने डिजीटल बैंकिंग को उपयोगी बताया।
जिला कलेक्टर पीसी पवन ने प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना, मुद्रा योजना और अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोगों के लिए बहुत लाभकारी एवं बेहतरीन विकास का माध्यम बनेगी।
समारोह में अधीक्षक डाकघर आर.एस. मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर मंडल के अधीन सवाई माधोपुर जिले में 5 एवं करौली जिले में 5 इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की शाखाओं का शुभारंभ किया जा रहा है।देश में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 650 शाखाएं एवं 3250 एक्सेस पॉइंट का शुभारंभ किया गया।
सवाई माधोपुर जिले में प्रधान डाकघर, शहर उप डाकघर, उप डाकघर बहरावंडा खुर्द, चौथ का बरवाड़ा एवं शेरपुर खिलचीपुर में भी इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शाखाओं का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में इंडिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक किस प्रकार टोल फ्री नंबर एवं आधार कार्ड के माध्यम से कार्य करेगा, इसकी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवम् नागरिक भी उपस्थित थे। इस अवसर पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के शुभारंभ का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।