बरनाला की बेटी अंजू मीना ने यूपीएससी में लहराया परचम
बरनाला की बेटी अंजू मीना ने यूपीएससी में लहराया परचम, भावड़ गांव निवासी अंजू मीणा ने यूपीएससी में हासिल की ऑल इंडिया 877वीं रैंक, प्रथम प्रयास में बिना कोचिंग लिए हासिल किया मुकाम, अग्रवाल कन्या महाविद्यालय गंगापुर सिटी से पास आउट है अंजू मीना, जयपुर में रहकर सेल्फ स्टडी कर रही थी अंजू, पिता छुट्टन लाल मीणा है वरिष्ठ अध्यापक, अंजू मीणा की सफलता पर ग्रामवासियों ने जाहिर की खुशी