कोरोना के आपदा काल में भामाशाह भी आगे बढ़कर सहयोग कर रहे है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सहयोग का आग्रह किया गया था। इससे प्रेरित होकर बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के कार्मिकों द्वारा एक दिन का वेतन एकत्र कर मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए राशि प्रदान की है। बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेन्द्र प्रसाद बैरवा ने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष में बैंक के 92 कार्मिकों द्वारा एक दिन का वेतन राशि 2 लाख 30 हजार 473 रूपए का चैक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन को सौंपा है।
कलेक्टर ने कार्मिकों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कोरोना आपदा के समय सभी से बढ़-चढ़कर सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त चेक को मुख्यमंत्री सहायता कोष में भिजवाया जाएगा।