मानव सेवा समिति (प्रकृति प्रेमी) ग्रुप सवाई माधोपुर के तत्वावधान में कार्यालय पर 74वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। संरक्षक हनुमान सिंह नरूका के अनुसार उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। तकनीकी लैब सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप गौत्तम ने विचार व्यक्त करते हुए कहा की इस दिन विधा की देवी सरस्वती अवतरित हुई थी।
इसलिए इस दिन उसकी पूजा की जाती है। इस पंचमी को बसंत पंचमी कहा जाता है क्योंकि बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु का आगमन होता है और खेतों में सरसों के पीले फुल खिले रहती है। हिंदू धर्म में बसंत पंचमी मनाने को लेकर कई मान्यताएं हैं। कहा जाता की इस दिन से शरद ऋतु कम होने लगती है और धरती मानो पीली चुनरिया ओढ ली हो बहुत सुंदर नजारा किसानों के खेत मे दिखने को मिलता है। इस दौरान ग्रुप संचालक राजेश सैनी, मनोज सैन, दीपक वर्मा, अक्षय बैरवा, लोकेश चौहान, रामवतार पाठक सहित कई युवा मौजूद रहे।