कोटा: केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) की टीम ने अ*वैध मा*दक पदार्थ त*स्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने कोटा चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर एक डंपर से 678 किलो डो*डा चू*रा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत 32 लाख के करीब बताई गई है। इस कार्रवाई के दौरान डंपर चालक मौके से फरार हो गया। टीम ने न*शे की खे*प व डंपर जब्त किया है।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा नरेश बुंदेल ने बताया कि सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि गुजरात नंबर का एक डंपर कनेरा घाटा क्षेत्र से मारवाड़ की ओर अ*वैध डो*डा चु*रा ले जाने वाला है। जिस पर टीम ने 20 मई को कोटा चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर बस्सी गांव के पास एक डंपर को रुकवाया है। टीम को देख चालक ने डंपर को भगाने की कोशिश की और टीम को टक्कर मा*रने की कोशिश की। टीम ने डंपर का पीछा किया और घोसुंडी गांव के पास रुकवाया।
डंपर चालक चलती गाड़ी से कूदकर फ*रार हो गया। टीम ने जैसे-तैसे डंपर को रोका। डंपर के चेंबर से 678.750 किलोग्राम डो*डा चू*रा बरामद हुआ। डंपर के फर्श में एक विशेष तरीके का चेंबर बनाया हुआ था। इसी चेंबर में 38 प्लास्टिक बैग रखे हुए थे, जिनमें डो*डा चू*रा भरा हुआ था। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद डो*डा चू*रा व डंपर को एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया है। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान एक हवलदार को चोट लगी है।