जयपुर: जयपुर से अपह*रण कर एक नाबा*लिग लड़की से रे*प का मामला सामने आया है। परिचित युवक नाबा*लिग लड़की को बहला-फुसलाकर कर अप*हरण कर ले गया। इसके बाद आरोपी ने दिल्ली ले जाकर एक कमरे में बं*धक बनाकर उसके साथ दु*ष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार ढूंढते हुए पहुंचने पर आरोपी नाबा*लिग को छोड़कर फ*रार हो गया। इसके बाद बस्सी थाने में नाबा*लिग पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
इस मामले की जांच बस्सी थाने के एसएचओ राजीव यदुवंशी कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि बस्सी इलाके में रहने वाले व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया है कि उनकी 15 साल की बेटी के साथ आरोपी परिचित ने रे*प किया है। आरोप है कि 23 दिसम्बर को शाम करीब 4 बजे हॉस्पिटल से नाबा*लिग बेटी लापता हो गई। रिश्तेदारों और परिजनों के यहां काफी ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नाबा*लिग बेटी का कहीं पता नहीं चला। 25 दिसम्बर को नाबा*लिग बेटी ने पिता को कॉल किया और कहा कि मैं दिल्ली में हूं, मुझे आरोपी परिचित बहला-फुसलाकर अपह*रण कर दिल्ली ले आया है।
एक कमरे में बंद कर रखा है। बेटी के बताने पर ढूंढते हुए दिल्ली पहुंचने पर नाबा*लिग बेटी को छोड़कर भाग निकला। इसके बाद परिजन दिल्ली से नाबा*लिग बेटी को छुड़ाकर जयपुर ले आए। नाबालिग बेटी ने परिजनों को आरोपी परिचित युवक के रे*प करने के बारे में बताया। नाबा*लिग बेटी के आपबीती सुनाने के बाद पिता ने बस्सी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।