इस मामले में पुलिस ने 5 को दबोचा
सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 5 लोगों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी ऋषिकेश उर्फ हरकेश गुर्जर पुत्र रामखिलाड़ी, लेखराज गुर्जर पुत्र घुड़मल, कैलाश गुर्जर पुत्र बत्तीलाल, अशोक गुर्जर पुत्र गिरधारी और डूंगर सिंह गुर्जर पुत्र भरतलाल समस्त निवासियान भिनोरा बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को किया गिर*फ्तार।