बाटोदा पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा
सवाई माधोपुर: बाटोदा थाना पुलिस किया चोरी की घटना का किया खुलासा, गत 3 अप्रैल 25 की रात्रि को महारावंडा गांव में हुई चोरी का किया पर्दा*फाश, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ यशपाल सिंह ने किया खुलासा, परिवार बंशीलाल ने ही कर्जदाताओं से बचने के लिए रची थी चोरी की झूठी कहानी, परिवादी ने थाने पर 2 लाख 10 हजार रुपए की नगदी सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी होने का दर्ज करवाया था मामला, पुलिस के अनुसार बंशीलाल पर करीब दस लाख रुपए का है कर्जा, कर्जदाताओं से बचने के लिए बंशीलाल ने रची थी चोरी की झूठी कहानी।