बाटोदा थाना पुलिस ने गौ-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 75 गायों सहित 6 मोटरसाइकिल जब्त की है।
पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक महोदय, भरतपुर रेंज, भरतपुर, रूपिन्दर सिंह एवं गंगापुर सिटी जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाशचन्द व पुलिस उपाधीक्षक वृत बामनवास संतराम मीणा व थानाधिकारी हरीमन के निकटतम सुपरवीजन में मय जाप्ता द्वारा गौ-तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को डिटेन कर गोवंशों को कब्जे में लिए। इसके बाद राजस्थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्थायी प्रवजन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 1995 में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार गुरुवार को रात्रीकालीन गश्त के दौरान गायों की तस्करी की सूचना मिलने पर सांचोली हार मोरेल नदी के पास गौरक्षक दल के लोगों ने गौ – तस्करी करने पर दो व्यक्तियों को पकड़कर रखा था एवं गौ-तस्कर द्वारा तस्करी के लिए गायों को एकत्रित कर रखा था।
पुलिस ने गौतस्कर बजिया बंजारा पुत्र मानसिंह बंजारा निवासी भगवानपुरा पारोली जिला शाहपुरा एवं शर्मा बंजारा पुत्र रामसिंह निवासी चापडैन पारोली जिला शाहपुरा को डिटेन किया गया एवं 6 मोटरसाइकिले एवं 75 गायों को कब्जे में लिया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में विनोद हेड कांस्टेबल, उत्तम कांस्टेबल, चैन सिंह कांस्टेबल, शिशराम कांस्टेबल एवं खेताराम कांस्टेबल शामिल रहे।