बाटोदा थाना पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी किशना पुत्र अम्बालाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक टोपीदार बन्दूक को जब्त किया है। सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर एवं महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज द्वारा अवैध हथियारों, मादक पदार्थों, अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत एसपी के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी प्रकाश चंद व सीओ बामनवास तेज कुमार पाठक के निर्देशन में गत मंगलवार को बाटोदा पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को अवैध हथियार टोपीदार बन्दूक एक नाली के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी रामकेश मीना ने बताया कि हमराही जाब्ता के समय फुलवाड़ा मोड़ के पास, आरामपुरा पहुंचकर कंधे पर बन्दूक टांगकर जाते एक व्यक्ति को घेरा देकर पकड़ा।
जब उससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम किशना पुत्र अम्बालाल निवासी जिरोता सपोटरा करौली हाल निवासी आरामपुरा बाटोदा सवाई माधोपुर बताया। किशना से जब बंदूक के लाइसेंस के बारे में पूछा गया था तो उसने कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास मिले अवैध हथियार को जब्त किया। और किशना के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बाटोदा रामकेश मीना, कैलाशचंद कांस्टेबल, सुरेशचन्द कांस्टेबल, हरेश कांस्टेबल एवं खुशीराम कांस्टेबल शामिल रहे।