जिले के बामनवास उपखंड के बाटोदा कस्बे में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामभरोसे चल रहा है। महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत चिकित्सा संस्थाओं पर गर्भवती महिलाओं के प्रसव पूर्व जांच की जानी होती है लेकिन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाटोदा में चिकित्सकों के नहीं होने से गर्भवती महिलाओं को बिना जांच के ही लौटना पड़ रहा है।
बेरखण्डी गांव से आई महिला ने बताया कि मैं अपनी बहू को गर्भवती होने पर जांच करने के लिए बाटोदा स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए लेकिन यहां पर डॉक्टर नहीं होने से जांच नहीं हो पायी।
जिसके कारण हमें बिना जांच के ही लौटना पड़ रहा है। मैंने कंपाउंडर से जांच करने के लिए कहा तो कंपाउंडर का कहना है बिना डॉक्टर के जांच नहीं होगी। लोगों का कहना है कि ग्रामीणों के जागरूक नहीं होने से स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर रोज नहीं आते जिससे 15 से 20 गांव के लोगों को उपचार के लिए सवाई माधोपुर या गंगापुर सिटी जाना पड़ता है।