सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की बाटोदा थाना पुलिस ने अ*वैध स्मै*क के साथ एक आरोपी को गिर*फ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी दानसिंह पुत्र नवल सिंह निवासी सूरगढ़ बाटोदा को गिर*फ्तार किया है। बाटोदा थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया की बाटोदा पुलिस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अ*वैध मा*दक पदार्थ स्मै*क के विरूद्व कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बेरखण्डी नहर के पास बरनाला से आरोपी दानसिंह पुत्र नवल सिंह निवासी सूरगढ़ बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से 6.39 ग्राम स्मै*क भी जब्त की गई है। पुलिस ने थाने पर आरोपी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी भरत सिंह, कांस्टेबल उत्तम, विजेन्द्र, राकेश, महिला कांस्टेबल पपीता और रतिराम शामिल रहे।