“मैं सतर्क हूूॅं” अभियान के तहत स्वतंत्र पत्रकार राजेश शर्मा ने कोरोना जागरूकता सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
उन्होंने मीडियाकर्मियों और आमजन का आव्हान किया कि 1 जुलाई से शुरू हुये अनलॉक-2 में पूर्ण सावधानी से रहें, कोरोना समाप्त नहीं हुआ है बल्कि इसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लॉकडाउन में छूट आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिये दी गई है। हमें पहले से भी अधिक सावधानी रखनी होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना के हल्के से भी लक्षण दिखें तो तत्काल चिकित्सकीय राय लें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान को अच्छा कदम बताया तथा कहा कि इससे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जागरूकता फैल रही है।