रणथंभौर के जंगल से निकलकर भालू पहुंचा आबादी क्षेत्र में
रणथंभौर के जंगल से निकलकर भालू पहुंचा आबादी क्षेत्र में, खंडार के बालेर रोड़ स्थित आबादी क्षेत्र में था भालू का मूवमेंट, पिछले 2 दिन से भालू का था मूवमेंट, भालू के मूवमेंट से ग्रामीण थे दहशत में, रेस्क्यू टीम ने आज भालू का रेस्क्यू कर छोड़ा जंगल में, बालेर रोड़ पर एक प्लॉट में उगे पेड़ और झाड़ियों के बीच में छिपा था भालू, रेस्क्यू के बाद लहापुर क्षेत्र के जंगल में छोड़ा गया नर भालू को, राजवीर सिंह, आरती शर्मा एवं जसकरण शामिल रहे रेस्क्यू टीम में, भालू को वापस जंगल में छोड़ेने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।