वन क्षेत्र से निकलकर घनी आबादी क्षेत्र में आया भालू
वन क्षेत्र से निकलकर आबादी क्षेत्र में आया भालू, जिला मुख्यालय के श्याम वाटिका कॉलोनी में भालू के आ जाने से मचा हड़कंप, लोग मकानों को छतों पर चढ़कर देखते रहे भालू को, बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत से काम लेकर भालू को वहां से भगाया, भालू रणथंभौर पार्क के वन क्षेत्र में हो गया ओझल