फिर वन क्षेत्र से निकलकर आबादी क्षेत्र में आया भालू
फिर वन क्षेत्र से निकलकर आबादी क्षेत्र में आया भालू, शनिवार देर रात रणथंभौर के वन क्षेत्र से निकलकर होटल में आया भालू, होटल में करीब आधे घंटे तक इधर से उधर घूमता रहा भालू, भालू की गतिविधियां होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, करीब 30 मिनट की चहलकदमी के बाद भालू ने वापस जंगल की ओर किया रुख, जंगली जानवरों का वन क्षेत्र से बाहर आने का सिलसिला थमने का नहीं ले रहा नाम, करीब 3 दिन से भालू का मूवमेंट आबादी क्षेत्रों में हो रहा, पूर्व में अस्पताल और श्याम वाटिका कोलोनी में आया था भालू ।