स्कूल में इन्टरशिप कर रहे छात्रों में भेदभाव करने वाले प्रधानाचार्य के खिलाफ सुड्डा दल के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा को ज्ञापन सौंपकर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
ज्ञापन के जरिए सुड्डा दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शेरपुर में बीएड के छात्र इन्टरशिप कर रहे हैं। छात्रों के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। इन्टरशिप के लिए छात्रों से पैसे वसूले जा रहे हैं, तथा जो छात्र पैसे नहीं देते उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिस छात्राध्यापिका ने पैसे दिए हैं उससे 15 दिन के हस्ताक्षर एक साथ करा लिए जाते हैं। ऐसे में सुड्डा दल के कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। इस मौके पर सुड्डा दल के असरार खान, मगरुब गद्दी,लुकमान खान, आसिफ खान, सारिक अब्दुल कादिर, सद्दाम, फ़िरोज सुल्तान, दिलशाद जाफ़री, सुफियान, सहित कई कार्यकर्ता आसिफ मौजूद थे।