एक तरफ राजनीति जहाँ जयपुर और दिल्ली सत्ता के गलियारों में चक्कर लगा रही है वहीं दूसरी ओर देश की पहली लोकनीतिक पार्टी अभिनव राजस्थान पार्टी गांव – गांव, ढाणी – ढाणी जनता के बीच जाकर दस वर्षों तक राज और समाज के अध्ययन से तैयार अपनी लिखित गारंटी वाली योजनाओं के बारे में लोगो को समझा रही है।
इसी क्रम में आज दोपहर 3 बजे गंगापुर सिटी के अमरगढ़ चौकी गांव में अभिनव हथाई रखी गयी। हथाई में अभिनव राजस्थान पार्टी के राज्य परिषद सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने उपस्थित लोगो को समझाया कि चुप रहने से केवल चुनाव होता हैं विकास नहीं। विकास का मतलब होता है घर की आमदनी बढ़ना। अगर घर की आमदनी नहीं बढ़ रही है तो विकास का कोई मतलब नहीं। हमारे शहर के सरकारी अस्पताल में आज तीस साल बाद भी ऑपेरशन थिएटर काम नहीं करता है, मरीजों को जयपुर रैफर किया जाता है। फिर कैसा विकास? पंकज ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति आपके पास आये उससे पूरे पांच साल का प्लान पूछें। लोकनीति में जनता द्वारा अपने नेताओं से सवाल पूछना बहुत जरूरी है, तभी आपको अपने घर में विकास महसूस होगा वरना ये नेता आप पर राजाओं की तरह राज ही करते रहेंगे।
पंकज ने बताया कि अभिनव राजस्थान पार्टी की सरकार राजस्थान में बनती है तो किसानों को प्रति 6 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मिलेंगे खाद, बीज एवं अन्य के लिए और किसान अपनी फसल का मूल्य खुद तय करेगा, प्रत्येक कॉलेज विद्यार्थी को प्रति माह 5 हजार रूपये मिलेंगे जिसकी एवज में उसे 5 घंटे अनिवार्य रूप से क्लास अटेंड करनी होगी और 3 घंटे समाज सेवा का कार्य करना होगा। पार्टी अपनी 40 योजनाओं, वादों कोद्ध को लिखित में स्टाम्प पेपर पर लिखकर देगी ताकि अगर कोई विधायक समय पर काम न कर सके तो उसे जेल भेजा जा सके। इसी प्रकार की कई योजनाए हथाई में गांव गांव ढाणी ढाणी अभिनव राजस्थान के कार्यकर्ता बता रहे है और लोगो को सवाल करने के लिए प्रेरित भी कर रहे है।