पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी 7 जनवरी तक ई-केवाईसी जरूर करवाएं। तहसीलदार सवाई माधोपुर ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जिन लाभार्थियों ने अभी तक बकाया लैण्ड सीडिंग, ई-केवाईसी एवं बैंक खाते से आधार लिंक नहीं करवाया है वह 7 जनवरी, 2023 तक ई-केवाईसी करवा ले। उन्होंने बताया कि बकाया लैण्ड सीडिंग, ई केवाईसी एवं बैंक खाते से आधार लिंक नहीं करवाने वाले लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगली किश्त का भुगतान नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लैण्ड सीडिंग का कार्य संबंधित पटवारी एवं तहसील कार्यालय से, ई-केवाईसी कार्य ई-मित्र से तथा बैंक खाते से आधार लिंक संबंधी कार्य संबंधित बैंक के माध्यम से किया जाएगा। कार्य करवाने के लिए अपनी बैंक खाता पासबुक एवं आधार कार्ड साथ में लेकर जाना आवश्यक है।