मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में आवश्यक तैयारी बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में जिला रोजगार अधिकारी सतीश सहरिया ने बताया कि 1 जनवरी 2022 से युवा संबल योजना में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को कार्यालयों में इंटर्नशिप के लिए जाना होगा। उन्होंने बताया कि जिले में 4 हजार 609 आशार्थी हैं, जिनमें से लगभग 1 हजार ने अपनी इंटर्नशिप के लिए सहमति प्रदान कर दी है। उन्हें विभिन्न कार्यालयों में भिजवाया जाएगा।
कार्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकि दक्ष एवं अन्य प्रकार की योग्यता वाले आशार्थी उपलब्ध हो सकेंगे। कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनकी आवश्यकता के संबंध में जानकारी ली। बैठक में अधिकारियों द्वारा सुझाव भी दिए गए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र दानोदिया, सीईओ जिला परिषद उत्तम सिंह शेखावत, यूआईटी सचिव महेन्द्र मीना, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज और सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।